scriptगजनी का विलेन हुआ गुमनामी का शिकार! जानिए अब क्या करते हैं प्रदीप रावत | Patrika News
बॉलीवुड

गजनी का विलेन हुआ गुमनामी का शिकार! जानिए अब क्या करते हैं प्रदीप रावत

प्रदीप रावत ने ‘ऐतबार’ फिल्म में पुलिस वाले का रोल निभाया। इसके अलावा ‘अग्निपथ’, ‘बागी’, ‘कोयला’, ‘मेजर साब’, ‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन कोई खास पहचान नहीं मिली।
गजनी फिल्म की सफलता से प्रदीप रावत की हिंदी सिनेमा में एक खास पहचान बनीं। हिंदी सिने दर्शकों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया। इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री बनाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है लेकिन प्रदीप ने दोनों ही जगह सफलता के झंडे गाड़े हैं।

Jan 21, 2024 / 09:43 pm

Prateek Pandey

pradeep_rawat_six.jpg
1/6
pradeep_rawat_five.jpg
2/6

इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री बनाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है लेकिन प्रदीप ने दोनों ही जगह सफलता के झंडे गाड़े हैं।

pradeep_rawat_four.jpg
3/6

प्रदीप रावत मूल रूप से मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं। बी आर चोपड़ा ने उनकी कद काठी देख टीवी के प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत में अश्वत्थामा का मिला।

pradeep_rawat_four.jpg
4/6

प्रदीप रावत ने ‘ऐतबार’ फिल्म में पुलिस वाले का रोल निभाया। इसके अलावा ‘अग्निपथ’, ‘बागी’, ‘कोयला’, ‘मेजर साब’, ‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन कोई खास पहचान नहीं मिली।

pradeep_rawat_two.jpg
5/6

हालांकि बॉलीवुड में उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने सपोर्टिंग रोल में उतरने का फैसला किया।

pradeep_rawat.jpg
6/6

प्रदीप रावत ने ‘ऐतबार’ फिल्म में पुलिस वाले का रोल निभाया। इसके अलावा ‘अग्निपथ’, ‘बागी’, ‘कोयला’, ‘मेजर साब’, ‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन कोई खास पहचान नहीं मिली।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / गजनी का विलेन हुआ गुमनामी का शिकार! जानिए अब क्या करते हैं प्रदीप रावत

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.