उन्हें फिल्मों में देव आनंद लेकर आए। फिल्मों में कदम रखने के बाद जीनत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। ऐसे में जीनत अमान को देश विदेश में भी खास पहचान मिल गई थी। उस जमाने की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस जीनत एक बार लंदन में अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर रही थीं। फिर कुछ ऐसा हुआ कि जीनत परेशान हो गई थी
जीनत को थिएटर का पता मिला और वह तैयार होकर थिएटर में जा पहुंचीं। उन्होंने टिकट लिया और एक अच्छी और कम्फर्टेबल सीट पकड़कर एक जगह बैठ गईं। तभी एक अंजान शख्स जीनत के ठीक बगल वाली सीट में आ बैठा। जीनत फिल्म देखने में काफी बिजी थीं तो उन्हें अहसास नहीं हुआ कि वह शख्स जब से आया है उन्हें ही घूर रहा है। जब अभिनेत्री जीनत को इस बात का अंदाजा हुआ तो वह चौंक गई। जीनत की दिल की धड़कनें बढ़ने लगी थीं। वह चुपचाप उस जगह से उठीं और किसी दूसरी सीट पर जा बैठीं। कुछ वक्त बाद वह शख्स भी उनके पास आकर उसी जगह बैठ गया।
यह भी पढ़ें
इस एक्टर में दिखती है ऐश्वर्या राय को अपने पिता की छवि
आपको बता दें जीनत अमान की पहली फिल्म थी द एविल विदिन जो साल 1970 में रिलीज हुई। इसके बाद साल 1971 में उनकी पहली हिंदी फिल्म हलचल रिलीज हुई थी जिसमें उनके अलावा प्रेम चोपड़ा, मदन पुरी और कबीर बेदी जैसे एक्टर्स थे। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। जीनम अमान ने हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बारात, रोटी कपड़ा और मकान, अजनबी, कुर्बानी, इंसाफ का तराजू, पुकार, डॉन, धरम वीर, धुंध, दोस्ताना, डार्लिंग डार्लिंग, हम किसी से कम नहीं, लावारिस और चोरी मेरा काम जैसी फिल्में शामिल हैं।