बॉलीवुड

जब HHH के साथ WWE की रिंग में उतरे बॅालीवुड एक्टर वरुण धवन…

जब HHH के साथ WWE की रिंग में उतरे बॅालीवुड एक्टर वरुण धवन…

Dec 10, 2017 / 03:12 pm

Riya Jain

varun dhawan and hhh

लगता हैं बॅालीवुड एक्टर वरुण धवन डब्ल्यूडब्ल्यूई के जबरदस्त फैन हैं तभी तो वे इस शनिवार को अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर WWE के इवेंट में पहुंचे। जी हां और तो और उन्होंने वहां जाकर कई स्टार्स के मुलाकात भी की। बता दें इस बार रेस्लिंग का ये इवेंट दिल्ली में हुआ था।

सबसे दिलचस्प बात ये थी की वहां जाकर वरुण धवन ने अपने सबसे फैवरेट चैंपियन रैस्लर ट्रिपल एच से मुलाकात की। बता दें भारत में ट्रिपल एच के काफी फैन्स हैं और उनमें से एक वरुण धवन भी हैं। वरुण ने इवेंट में ट्रिपल एच, जिंदर महल, सशा बैंक्स से भेंट की और कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

वरुण ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- With the game #HHH #legend. Thank you for the seats hunter @tripleh.

https://twitter.com/Varun_dvn?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Varun_dvn/status/939573852484587523?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद ट्रिपल एच ने भी वरुण के साथ की कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर की और लिखा- आपसे मिलकर अच्छा लगा। उम्मीद है आपको WWE के रिंग में पहली बार आकर अच्छा लगा होगा।

https://twitter.com/JinderMahal?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा वरुण ने जिंदल महल के साथ भी एक फोटो पोस्ट को शेयर कर उसपर लिखा की वे काफी विनम्र और जमीन से जुड़े शख्स हैं। एक्टर ने उन्हें मॉडर्न डे महाराजा भी कहा। वरुण ने कहा कि वे यकीनन WWE में सक्सेस डिजर्व करते हैं।

https://twitter.com/SashaBanksWWE?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/WWEIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

वरुण ने सशा बैंक्स के साथ भी एक फोटो शेयर की और लिखा कि वे बहुत खूबसूरत हैं और कड़े भी। एक्टर इवेंट में जाकर इतने खुश थे कि उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किा और मैच के दौरान मौजूद क्राउड की चर्चा की। वरुण ने कहा कि उन्हें शो में काफी मजा आया।

बता दें इन दिनों वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म अक्टूबर के शूट्स में व्यस्त थे। सुजीत सरकार की ये फिल्म दिल्ली की एक कपल की लव स्टोरी है जो जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई है। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। अक्टूबर की आखिरी शूटिंग मनाली में खत्म हुई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब HHH के साथ WWE की रिंग में उतरे बॅालीवुड एक्टर वरुण धवन…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.