scriptkainaat arora: इस खूबसूरत पुलिसवाली को देख बढ़ जाएंगी आपकी धड़कनें | Patrika News
बॉलीवुड

kainaat arora: इस खूबसूरत पुलिसवाली को देख बढ़ जाएंगी आपकी धड़कनें

kainaat arora: इस खूबसूरत पुलिसवाली को देख बढ़ जाएंगी आपकी धड़कनें…

Nov 28, 2017 / 02:56 pm

dilip chaturvedi

kainaat arora
1/6
 इस पुलिसवाली की तस्वीर को जिसने देखा, देखता ही रह गया। इनकी खूबसूरती के आम ही नहीं, खास भी कयाल हैं...इनका फिगर बरबस ही लोगों का अट्रेक्ट करता है। लेकिन जब इस पुलिसवाली की असलियत का पता चला, तो आम लोगों के होश ही उड़ गए,क्योंकि ग्लैमर जगत से इनका पुराना नाता है। ये एक मशहूर अभिनेत्री की कजिन हैं। आगे देखिए कुछ खूबसूरत तस्वीरें और जानिए इस पुलिसवाली के बारे में...
kainaat arora
2/6
दरअसल, ये सचमुच की पुलिवाली नहीं हैं, बल्कि एक अभिनेत्री हैं। नाम है कायनात अरोड़ा। जैसा नाम है, वैसे ही इनकी अदाओं में कयामत है। ये एक मॉडल हैं और पंजाबी अभिनेत्री।
kainaat arora
3/6
इन दिनों कायनात फिल्म जग्गा जेउंदा की शूटिंग कर रही हैं। इसमें उनका किरदार एसएचओ का है। शूटिंग के दौरान किसी ने पुलिस की वर्दी में इनकी तस्वीर ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी और फिर उसके बाद जो हुआ, उसके बारे में खुद कायनात ने भी नहीं सोचा होगा।
kainaat arora
4/6
जी हां, सोशल मीडिया पर लोग अरेस्ट होने के लिए तैयार दिखाई दिए। खैर, सोशल मीडिया पर यूजर्स कुछ और फरमाइश करते, उससे पहले कायनात ने इंस्टा पर एक फोटो पोस्ट करके साफ किया कि वो रियल में पुलिसवाली नहीं, बल्कि अभिनेत्री हैं और यह तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म की है। कायनात ने कहा कि वो फिल्म में एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने अपनी फिल्म और किरदार के बारे में भी बताया।
kainaat arora
5/6
बता दें कि कायनात कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वो पंजाबी फिल्मों की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों मे से एक हैं। उनकी लाइफ स्टाइल और खूबसूरती हमेशा चर्चा का केंद्र रहती है।
kainaat arora
6/6
कायनात का जन्म 2 दिसम्बर, 1986 को उत्तराखंड में हुआ था। ये दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती की कजिन सिस्टर भी हैं। दिव्या भारती 90 के दशक में बहुत कम उम्र में टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गई थीं। साल 1993 में उनकी छत से गिरने से मौत हो गयी थी।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / kainaat arora: इस खूबसूरत पुलिसवाली को देख बढ़ जाएंगी आपकी धड़कनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.