scriptजब माधुरी को देखने के लिए मशहूर पेंटर ने बुक करवा लिया था दुबई का सिनेमाहाल | When this famous painter had booked a dubai cinema hall | Patrika News
बॉलीवुड

जब माधुरी को देखने के लिए मशहूर पेंटर ने बुक करवा लिया था दुबई का सिनेमाहाल

माधुरी दीक्षित की फिल्म देखने के लिए मकबूल फिदा हुसैन यानि मशहूर पेंटर ने दुबई का पूरा सिनेमाघर बुक करवा लिया था।

Nov 30, 2021 / 08:26 pm

Sneha Patsariya

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल को लेकर दीवानगी का आलम ये है कि जब माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बनाई तो ऐसा लगा कि फिल्म इंडस्ट्री सूनी हो गई है। फैंस की इसी दीवानगी की वजह से अमेरिका में शानदार जीवन बिता रहीं माधुरी को 14 बरस पहले फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करनी पड़ी। फिल्म ‘आजा नचले’ (Aaja Nachle) से कमबैक करने वाली एक्ट्रेस की ये फिल्म 30 नवंबर 2007 में रिलीज हुई थी। आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की कहानी और अनिल मेहता (Anil Mehta) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), जुगल हंसराज, अक्षय खन्ना और रघुबीर यादव जैसे कलाकार थे। माधुरी की वापसी पर यूं तो बहुत लोग खुश हुए लेकिन एक दीवाना ऐसा था जिसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। माधुरी के प्रति उनकी दीवागनी इस कदर थी कि उनकी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ उन्होंने 10-15 बार नहीं बल्कि 67 बार देखी थी। खास बात थी कि उन्होंने माधुरी के ऊपर पेंटिंग की पूरी सीरीज भी बना डाली थी।
painter.jpg
अब तक शायद आप समझ गए होंगे कि हम माधुरी दीक्षित के किस फैन की बात कर रहे हैं। अगर नहीं तो चलिए बता देते हैं, वह शख्स थे मकबूल फिदा हुसैन यानि मशहूर पेंटर, फिल्ममेकर मकबूल फिदा हुसैन। माधुरी को वह इतना पसंद करते थे कि जब माधुरी की ‘आजा नचले’ रिलीज हुई तो इस बुजुर्ग सिनेप्रेमी का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दीवानगी का आलम ये था कि जब फिल्म देखने का फैसला किया तो तय किया कि थियेटर में उनके अलावा कोई और नहीं रहेगा। पूरे सिनेमाघर में अकेले वो रहेंगे और स्क्रीन पर माधुरी रहेंगी। मकबूल फिदा हुसैन ने माधुरी दीक्षित की ‘आजा नचले’ देखने के लिए दुबई में पूरा सिनेमाहाल ही बुक करवा लिया था ।
यह भी पढ़ें

Guest के लिए आसान नहीं होगी Katrina और Vicky की शादी, झेलनी पड़ेगी ये मुसीबत

बात अगर हुसैन के करियर की करें तो वो फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे। करियर के शुरूआती दिनों में वो फिल्मों के लिए होर्डिंग बनाया करते थे लेकिन एक वक्त आया जब निर्माता अहसान मियां ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल, हुसैन मुंबई में आए तो निर्देशक बनने लेकिन खर्च निकालने के लिए उन्होंने बिलबोर्ड बनाने का काम शुरू किया। यहीं से उनके मन में पेंटिंग के लिए प्यार जागा जिसके बाद 1940 में उन्हें पेंटिंग के लिए राष्ट्रीय पहचान मिली।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब माधुरी को देखने के लिए मशहूर पेंटर ने बुक करवा लिया था दुबई का सिनेमाहाल

ट्रेंडिंग वीडियो