scriptजब सनी लियोनी ने अपने पार्किंग गैराज को अपना ऑफिस समझा और फिर…. | When Sunny Leone mistook the parking garage as her office | Patrika News
बॉलीवुड

जब सनी लियोनी ने अपने पार्किंग गैराज को अपना ऑफिस समझा और फिर….

तस्वीर में अभिनेत्री एक पीले रंग के क्रॉप टॉप और ग्रे पैंट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने एक मोनोक्रॉम स्नीकर्स पहन रखा है।

May 01, 2020 / 01:11 pm

Shaitan Prajapat

Sunny Leone

Sunny Leone

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने लॉकडाउन की इस अवधि में अपने पार्किंग गैराज को अपना ऑफिस समझ लिया है और उन्होंने इसे नई जिंदगी का नाम दिया है। सनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, अंतत: फोन पर दिए जाने वाले कुछ साक्षात्कारों के लिए ऑफिस पहुंच गई!!! अरे जरा ठहरिए, मैं अपने पार्किंग गैराज में हूं, मेरी नई जिंदगी!!! हैशटैगसनीलियोन।

Sunny Leone
तस्वीर में अभिनेत्री एक पीले रंग के क्रॉप टॉप और ग्रे पैंट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने एक मोनोक्रॉम स्नीकर्स पहन रखा है। इसके साथ ही आंखों में चश्मा लगाकर और बालों में जुड़ा बांधकर उन्होंने अपने इस लुक को पूरा किया है।
https://twitter.com/SunnyLeone/status/1255164855922769921?ref_src=twsrc%5Etfw

हाल ही में अभिनेता वरुण शर्मा इंस्टाग्राम लाइव चैट में शो लॉक्ड अप विद सनी में अभिनेत्री के साथ जुड़े और इस दौरान दोनों ने पेंटिंग्स के प्रति अपने प्यार के बारे में भी चर्चा की। आपको बता दें कि सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के लिए लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती है।
Sunny Leone

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब सनी लियोनी ने अपने पार्किंग गैराज को अपना ऑफिस समझा और फिर….

ट्रेंडिंग वीडियो