लेकिन क्या आपको पता है कि, एक्टर के पिता और दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने एक सीमित दायरे में ही रहकर अपने बेटे की परवरिश की है। एक समय था, जब संजय दत्त को उनके पिता ने ट्रेन से सफर करने की बात कही थी। इस किस्से को खुद संजय दत्त ने ही एक शो में सुनाया था। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
दरहसल कुछ संजय दत्त ने एक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था संजय दत्त ने बताया कि कि उनके माता-पिता ने हमेशा ये चाहते थे कि वो और उनकी बहनें फिल्मी सितारों के बच्चे होने के बावजूद विनम्र रहें। संजय दत्त ने आगे कहा कि ‘माता-पिता ने हम तीनों भाई बहनों को कभी भी सर्वोच्चता की भावना नहीं दी। उन्होंने हमें एक ही चीज सिखाई थी और वो थी बड़ों का सम्मान करना, चाहे वो हमारे नौकर ही क्यों न हों। साथ ही ये भी सिखाया था कि बच्चों से प्यार करें, बड़ों का सम्मान करें और ये अपने दिमाग में कभी न आने दे कि हम नरगिस-सुनील दत्त के बच्चे है’।
यह भी पढ़ें
राज कपूर की एक हरकत से बुरी शर्मिंदा हो गए थे दिलीप कुमार, जानें क्या थी वजह
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त अब केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आएंगे, जिसमें वो अधीरा के किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा वो रणबीर कपूर के साथ फिल्म शमशेरा और अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगे।