लेकिन जब सुनील दत्त को नगरिस से प्यार हुआ, तो वो उनके बिना फिल्म इंडस्ट्री में काम तक नहीं करना चाहते थे। वहीं, अगर नरगिस, सुनील दत्त से शादी नहीं करती तो, उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़कर ये काम करने तक का मन बना लिया था।
बहरहाल इसके बाद दोनों की दूसरी मुलाकात बिमल रॉय की फिल्म दो बीघा जमीन के सेट पर हुई थी। जहां वो खुद के लिए काम मांगने पहुंचे थे। वहां नरगिस उन्हें पहचान लिया था, लेकिनसुनील दत्त एक बार फिर उन्हें देखकर नर्वस हो गए थे। नरगिस के कहने पर ही उन्हें महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में उनके बेटे का रोल मिल गया। सुनील दत्त को काम तो मिल गया लेकिन वो नरगिस को देखकर हमेसा असहज हो जाते थे। इसी फिल्म में सुनील दत्त ने नगरिस को आग से बचाया था। जिसमें वो खुद झुलस गए, जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें
Salman Khan Property: अगर नहीं हुई सलमान खान की शादी, तो इन्हें दान में चली जाएगी भाईजान की करोड़ों की प्रॉपर्टी
सुनील दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ठान लिया था कि अगर नरगिस उन्हें शादी के लिए हां नहीं करेंगी तो वो वापस गांव लौट जाएंगे और खेती करने लगेंगे। उन्होंने नरगिस को प्रपोज करते वक्त फिएट कार गिफ्ट की थी, उनका प्रपोजल सुनकर नरगिस थोड़ी देर के लिए खामोश हो गईं थी, लेकिन बाद में उन्होंने ये प्रपोजल स्वीकार कर लिया।