उनका मानना था कि अभिनय खुदा की देन है। उनका मानना था कि अच्छे लुक्स के साथ-साथ आपमें प्रतिभा भी होनी चाहिए। शम्मी कपूर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई। लेकिन उन्होंने उस दौर की एक अभिनेत्री को कुछ ऐसा कह दिया था जो विवाद का कारण बना था।
यह भी पढ़ें
इस एक्ट्रेस के कारण डूबते-डूबते बचा था फराह खान का करियर!
जब कल्पना ने फिल्मों में काम करना शुरू तो उन्होंने एक फिल्म में मधुबाला जो उस वक्त सुपरस्टार डी थी को रिप्लेस कर दिया था। हालांकि यह फिल्म कुछ खास नहीं चली थी लेकिन मधुबाला को किसी फिल्म में रिप्लेस करना, ये बड़ी बात थी। ‘प्रोफेसर’ कल्पना की तीसरी फिल्म थी जो सुपरहिट हुई थी। शम्मी कपूर के साथ इतनी बड़ी हिट देने के बावजूद जब डायरेक्टर्स ने फिर से शम्मी कपूर और कल्पना की जोड़ी बनानी चाही तो शम्मी कपूर ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया। शम्मी कपूर का कहना था कि वो सनकी हैं। कल्पना को अपने 10 साल के करियर में सोलो फिल्में कम ही मिलीं। शम्मी कपूर उस वक्त के पॉपुलर हीरो थे। उनके कल्पना को सनकी कहने के बाद से कई अभिनेताओं ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया। डायरेक्टर्स भी उन्हें अपनी फिल्म में लेने से कतराने लगे। कल्पना फिर से मशहूर होना चाहती थीं। लेकिन अपने गिरते करियर को देखकर वो तनाव में रहने लगीं । इसी बीच उनकी ज़िंदगी न में लेखक सचिन भौमिक आ गए । कल्पना ने सचिन भौमिक से शादी कर ली। शादी के बाद वो फिल्मों से दूर हो गईं। लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई। जल्द ही दोनों अलग हो गए । 1967 में कल्पना ने नेवी ऑफिसर से शादी की। दोनों के बेटी प्रीति भी हुई। कल्पना के पति की ज्यादा कमाई नहीं थी। कल्पना ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनके ससुर उन्हें धमकाते थे। कहते थे कि अपना बंगला मेरे बेटे के नाम कर दो।
शम्मी कपूर ने 60 से 70 की दशक के बीच जंगली, जानवर, प्रोफेसर, कश्मीर की कली सहित दर्जनों गोल्डेन जुबली फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई। सदाबहार अभिनेता शम्मी कपूर हर दिल अजीज थे। आज वह हमारे बीच तो नहीं हैं पर उनकी यादें और शैली हमेशा हमारे बीच ही रहेगी।