कपिल शर्मा शो में किया था खुलासा दरअसल, यह बात साल 2002 की है जब शाहरुख संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में काम कर रहे थे। फिल्म में शाहरुख के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने काम किया था। इस बात के बारे में शाहरुख खान ने कपिल शर्मा शो में तब सुनाया जब वो आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म डियर जिंदगी के प्रमोशन के लिए आए थे।
शो के दौरान कपिल ने जब शाहरुख से पूछा कि उन्हें किन किन चीजों से डर लगता है तो उन्होंने जवाब दिया, ‘आपको यकीन भी नहीं होगा, मुझे बहुत अजीब-अजीब चीजों से डर लगता है। इतना डर लगता है कि मैं रोने ही न लग जाऊं। एक फिल्म में मैंने तो एक सीन में अपने साथ काम कर रहीं एक्ट्रेस के हाथ को नोच डाला था।
सिर्फ इन 14 दिनों ने कुछ यूं बदल थी बोमन ईरानी की जिंदगी, जानें ऐसा क्या हुआ था झूले से मुझे बहुत डर लगता है शाहरुख ने बताया था कि ‘झूले से मुझे बहुत डर लगता है। मैं उसपर बैठ ही नहीं सकता। मैं अभी बात भी कर रहा हूं तो मुझे डर लग रहा है। वो ‘देवदास’ का झूला वाला सीन था जिसे करते हुए मेरी हालत खराब हो गई थी। संजय लीला भंसाली बार-बार वही सीन शूट कर रहे थे। ऐसे दूर से झूला आ रहा था वो भी पानी के ऊपर से। डर के कारण उस वक्त मैंने बेचारी ऐश्वर्या का हाथ कसकर पकड़ा हुआ था और अच्छी तरह से नोंच डाला था।
बता दें कि फिल्म ‘देवदास’ साल 2002 में आई थी। जिसमें शाहरुख देवदास के रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन पारो के रोल में और माधुरी दीक्षित चंद्रमुखी के किरदार में नजर आई थीं। ‘देवदास’ सुपरहिट रही थी और इसे तब भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।