अफेयर को लेकर शाहरुख और काजोल दोनों से ही कई बार सवाल किए गए थे। जिसका जवाब शाहरुख ने अपने ही अंदाज में दिया था। एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने मीडिया में उनके और काजोल की डेटिंग की खबरों को लेकर कहा था, ‘क्या काजोल और मैं? वह एक बच्ची है और तनूजा आंटी की बेटी है। वह मेरी बहन जैसी है और गौरी भी उसे पसंद करती हैं।’
यह भी पढ़ें
जब 29 साल के युवक ने ऐश्वर्या राय को बताया था अपनी मां, उड़ गए थे सभी के होश
इसके अलावा शाहरुख ने कहा था, ‘मैं काम तो जूही, माधुरी, मनीषा शिल्पा, सोनाली, नगमा, उर्मिला सभी के साथ करता हूं लेकिन किसी के साथ मैं रात में उनके घर नहीं जाता। मैं काजोल के साथ भी उनके घर नहीं गया’। इसके बाद शाहरुख कहते हैं कि वह गे नहीं हैं लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि वह किसी भी साथ में काम करने वाली लड़की के साथ सो जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी महिला का कैरेक्टर, बुद्धिमानी और सुंदरता उन्हें अट्रैक्ट करती है। लेकिन मेरी पत्नी गौरी के पास ये सारी खूबियां हैं तो मैं और लड़कियों के पीछे क्यों भागूंगा?’ यह भी पढ़ें