शाहरुख ने खुद किया था खुलासा दरअसल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को सिगरेट पीने की बुरी आदत है। जिस पर अपने पापा की हेल्थ के बारे में सोचते हुए सुहाना ने शाहरुख से सिगरेट छोड़ने की मांग की थी और वादा भी लिया था। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने किया था।
यह बात तब की है जब शाहरुख अपनी फिल्म रावन का प्रमोशन कर रहे थे। उसी दौरान शाहरुख ने बताया था कि सुहाना ने उनसे धूम्रपान न करने की मांग की है और वादा लिया कि वो सिगरेट नहीं पीएंगे। लेकिन आदत से मजबूर वो ऐसा करने में नाकामयाब रहे। इसके बाद सुहाना ने पापा शाहरुख खान की खूब क्लास लगाई थी।
इसके लिए समय नहीं मिल पा रहा वहीं, इवेंट के दौरान शाहरुख ने बताया था कि यह शर्मनाक है कि हम फिल्मों में धूम्रपान नहीं करने की सलाह देते हैं लेकिन असल जिंदगी में खुद ही इसका पालन नहीं करते हैं। मैं वाकई इसे छोड़ना चाहता हूं लेकिन मुझे इसके लिए समय नहीं मिल पा रहा है।
शाहरुख ने बताय था कि ‘इस आदत को छोड़ने के लिए काफी समय की जरूरत होती है। मेरी बेटी ने मुझसे कहा कि आपने कहा था कि आप स्मोकिंग करना छोड़ देंगे। मैं छोड़ तो नहीं पाया, लेकिन मैंने सिगरेट की संख्या कम कर दी है, दिन में छह-सात बार ही सिगरेट पीता हूं। मैं कोशिश कर रहा हूं कि इस संख्या को और कम कर सकूं।
शाहरुख खान वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ भी कैमियो करते नजर आएंगे।