इस बात का जिक्र खुद प्रियंका चोपड़ा ने एक मीडिया चैनल से खास बातचीत के दौरान किया था। शाहरुख और प्रियंका ने साथ में डॉन और डॉन २ में काम किया था। लेकिन शूटिंग के वक्त जब शाहरुख ने प्रियंका का गला पकड़ लिया तो वह अपनी सारी लाइन्स भूल गईं। वह काफी डर गई थीं।
इस बारे में बात करते हुए प्रियंका ने बताया, ‘फिल्म डॉन की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान के साथ मेरा एक फाइट सीक्वेंस चल रहा था और शाहरुख ने मेरा गला पकड़ रखा था। उन्होंने जब मेरा गला पकड़ा तो मैं इसे देखकर इतना ज्यादा डर गई थी कि मैं अपनी लाइनें ही भूल गई थी, मुझे याद ही नहीं आ रहा था मेरी लाइनें क्या है। ये शायद शाहरुख खान के अभिनय का कमाल था’। इसके बाद प्रियंका ने बताया कि एक्टर रितिक रोशन के साथ भी काम करते हुए उनके साथ ऐसा ही हुआ था। उन्होंने कहा, जब मैंने उनकी एक्टिंग देखी और रोना शुरू कर दिया था। आप ऐसा नहीं कह सकते कि मैं शाहिद की परफॉर्मेंस को ही पसंद करती हूं।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा का नाम कई एक्टर्स के साथ जुडा था। जिसमें शाहरुख खान और शाहिद कपूर का नाम भी शामिल था। हालांकि, साल २०१८ में प्रियंका ने हॉलीवुड सिंगर निक जोनस से शादी की। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों ने जोधपुर के उमेद भवन में भव्य तरीक से शादी की थी। उसके बाद से ही दोनों खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। प्रियंका आए दिन निक के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर करती रहती हैं।