सलमान बड़े पर्दे पर जितने सफल रहे हैं, उतना ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव को देखा है। सभी जानते हैं कि सलमान को जेल की हवा भी खानी पड़ी है। ऐसे में एक बार उनकी मां सलमा खान ने उस किस्से के बारे में बताया जब वह जेल में सलमान से मिलने गई थीं।
यह भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडिस ने दिखाई अपनी कातिलाना अंदाज, स्वमिंग पूल में करवाया बोल्ड फोटोशूट
सलमा खान ने इसका जिक्र कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के शो पर किया था। सलमा ने कहा, ‘मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकती। जब मैं सलमान से मिलने के लिए ठाणे जेल में गई थी। सलमान ने अपनी जिंदगी में हर मुश्किल का सामना डटकर किया है। मैं उसके इस एटीट्यूड से काफी खुश भी हूं।’ सलमान की मां ने आगे कहा, इसके बाद मैं सलमान से कभी किसी जेल में मिलने के लिए नहीं गई। ये आर्थर रोड में भी रहा। आपको पता है जेलर भी मुझसे कह रहे थे कि पता नहीं क्यों इसे जेल में लाया गया है। तब मुझे बहुत बुरा भी लगा था कि पता नहीं हमारे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है।’ यह भी पढ़ें