ऐसे में एक बार रिपोर्टर को सलमान से ये सवाल पूछना भारी पड़ गया था। सलमान सवाल सुनकर भड़क गए थे और उन्होंने रिपोर्टर को आंटी जी कह दिया था। जिसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी।
सलमान खान से ऐसी बातें सुन रिपोर्टर ने उन्हें अंकल कहा और बोलीं, ‘तो आंटी जी, सलमान अंकल से बस यही जानना चाहती हैं कि क्या वो शादी वो लिए कभी तैयार हो सकते हैं?’ सलमान ने अपने फैंस से मुखातिब होकर कहा था कि इन्हें जवाब दिया जाए। रिपोर्टर ने फिर पूछा था कि ‘धूम 3 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने कहा था कि वो सलमान और कैटरीना को रियल लाइफ में एक साथ देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
कभी साइकिल से कैसेट्स बेचते थे मधुर भंडाकर, जिस FTII में नहीं मिला था एडमिशन, उसी में बनकर पहुंच गए जज
आपको बता दें कि एक बार शादी को लेकर सलमान खान को ट्रोल्स करने वाले ने ये तक कहा दिया था कि सलमान खान की एक पत्नी हैं जिनका नाम नूर है। यूजर ने दावा किया था कि उनकी एक 17 साल की बेटी भी है। यूजर के इस दावे पर सलमान खान ने अरबाज खान के शो, ‘पिंच‘ पर कहा था, ‘इन लोगों को जरूरत से ज्यादा जानकारी होती है। ये बेफिजूल की बातें हैं और मुझे नहीं पता ये किस बारे में बात कर रहे हैं।