अपने टूटे हुए ग्लास की याद आ गई दरअसल डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ सीजन 6 के जज शिल्पा शेट्टी, टेरेंस लेविस और साजिद खान थे। शो में सलमान खान बतौर गेस्ट पहुंचे थे। तभी सलमान को शिल्पा को देखकर अपने टूटे हुए ग्लास की याद आ गई थी। सलमान ने बताया था कि एक दिन जब हम पुणे में साथ डिनर कर रहे थे तो इन्होंने ग्लास लिया और उसे फेंककर तोड़ दिया। तब मैंने उन्हें कहा कि ये तुमने क्या किया।
यह भी पढ़ें
लगता है अब हम दोयम दर्जे के नागरिक हैं- जब खुद को शाहरुख से कम समझने लगे थे अमिताभ
सलमान ने रोना शुरू कर दिया तभी शिल्पा बताने लगी थीं कि उस वक्त सलमान ने रोना शुरू कर दिया था। साथ ही सलमान ने उस वक्त शिल्पा को बताया कि ये मेरी नानी का दिया हुआ ग्लास था, ये मेरे पास केवल एक ही था और तुमने इसे तोड़ दिया, मेरे पिता मुझे मार देंगे। शिल्पा काफी घबरा गईं, टूटे ग्लास के टुकड़े उठाने लगीं और शिल्पा भी रोने लगी थीं। यह भी पढ़ें