फिल्म के बाद बदल गए रिश्ते लेकिन इस फिल्म के रिलीज के बाद पहले जहां अमिताभ और जावेद अख्तर के रिश्तों में बदलाव से आ गए। वहीं, फिर बाद में सलीम खान और अमिताभ के भी रिश्ते बदल गए। दरअसल खबरों के मुताबिक पहले जावेद अख्तर अमिताभ की एक बात से बेहद नाराज हो गए थे। वहीं, जब एक अवॉर्ड फंक्शन में धर्मेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था। उस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त ‘वीरू’ की खूब तारीफ की थी। तब अमिताभ ने कहा था कि फिल्म ‘शोले’ उन्हें धर्मेंद्र के कारण मिली थी। अमिताभ बच्चन के मुंह से ये बात सुनकर फंक्शन में बैठे सलीम खान भी हैरान रह गए थे।
मुझे बहुत गुस्सा आया था एक पुराने इंटरव्यू में सलीम खान ने बताया था कि फिल्म ‘शोले’ के लिए उन्होंने ही अमिताभ का नाम सजेस्ट किया था। जब फंक्शन में अमिताभ ने कहा कि शोले उन्हें धर्मेंद्र की वजह से मिली है। तो मुझे इस बात से बहुत दुख पहुंचा, तकलीफ हुई और मुझे बहुत गुस्सा आया था। क्योंकि में हमेशा उनके करियर के शुरुआती दौर से उनके सपोर्ट में खड़ा रहा और उनकी हर जगह मदद और सिफारिश की थी।
यह भी पढ़ें