नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह ने सन 1991 में एक-दूसरे से शादी करने का फैसला लिया था। दोनों की शादी तक़रीबन 13 साल चली। इसके बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया था। सैफ अली खान और अमृता सिंह ने दो बच्चों को जन्म भी दिया था। जिनका नाम इब्राहिम खान और सारा अली खान था।
वहीं आपको बताते चलें कि जब दोनों कपल्स साथ में थे उसी दौरान अमृता सिंह और सैफ अली ने सिमी गरेवाल को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें दोनों कपल्स ने अपने लाइफ से जुड़े कई चीज़ों का खुलासा भी किया था। उस रियलिटी शो में अमृता सिंह ने बताया था कि उन्होंने सैफ अली खान को एक बार 100 रूपए का उधार दिया था। इस इंसिडेंट के बारे में आपको भी जानना चाहिए।
अमृता सिंह ने गरेवाल के शो में इस इंसिडेंट के बारे में बताते हुए कहा था कि एक दिन सैफ अली खान उनके घर गए हुए थे। सैफ दो दिन अमृता के घर भी रुके थे। उनकी कोई शूटिंग होनी थी और सैफ के पास पैसे नहीं थे, तो उन्होंने अमृता से 100 रूपए मांगे थे। अमृता ने आगे बताया कि उन्होंने सैफ से उनकी कार ले जाने को बोला तो सैफ ने कहा कि प्रोडक्शन की कार आलरेडी बाहर खड़ी हुई है। इसलिए मैं आपकी कार को नहीं ले जा सकता। सैफ की बात सुन अमृता बोल पड़ी थीं कि ले लीजिए क्योंकि कार वापस करने के बहाने आप से फिर से मुलाकात हो जाएगी।
अमृता सिंह ने सैफ अली अली खान के बारे में और भी बातें बताई थीं। उन्होंने बताया था कि उन्हें नहीं लगा था कि उनकी शादी उनसे छोटे उम्र के व्यक्ति से होगी। सैफ ऐसे इंसान थे जो कि उनके साथ शांत रहते थे। और ये बातें उनके लिए मायने रखती है।
सैफ अली खान भी उस शो में मौजूद थे, उन्होंने अमृता की खूब तारीफें की थी। सैफ का कहना था कि आपको बहुत कम लोग ही ऐसे मिलते हैं जिनसे आपका कनेक्शन बनता है। वहीं सैफ ने आगे बताया कि वे नहीं सोंच पा रहे थे कि आगे किसी की तलाश भी की जा सकती है। इसलिए वे यहीं रुक गए थे।
कुछ सालों तक सैफ और अमृता का रिश्ता अच्छा चला। वहीं इसके बाद दोनों ने आपस में बातचीत करके तलाक लेना सही समझा था। इसके बाद सैफ ने 2012 में फिर से दूसरी शादी करीना कपूर से कर ली थी। इन दोनों दो बच्चे हैं जिनका नाम तैमूर और जेह है।