खास बात ये है, इन घटनाओं के बाद भी रेखा आज तक अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। इसी से जुड़ी एक कहानी हैं जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा सिंदूर लगा कर पहुंच गई थी।
आपको बता दें ये किस्सा है ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी के समय का, जब अभिनेत्री रेखा उनकी शादी में गले में मगलसूत्र और सिंदूर लगाकर पहुंच गई थीं। जिससे वहां मौजूद सभी लोगों को लगने लगा था कि रेखा और अमिताभ बच्चन शादी के बंधन में बंध गए हैं। इतना ही नहीं शादी के माहौल के बीच सभी रेखा और अमिताभ की बातें कर रहे थे। रेखा के इस लुक को देखकर मीडिया भी हैरान रह गई थी, जिस वजह रेखा को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी। रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘वह उस शाम सीधे शूटिंग के सेट से शादी के फंक्शन में पहुंची थीं। सिंदूर और मंगलसूत्र उनके किरदार का हिस्सा था और वो उसे उतारना भूल गईं।’ वहीं एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रेखा ने कहा था कि ‘वो जिस शहर से हैं वहां सिंदूर लगाना फैशन का हिस्सा है।’
आपको बता दें जब रेखा और अमिताभ की बातों को बाजार गर्म हुआ तो रेखा ने अमिताभ के साथ ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के बाद कोई फिल्म नहीं की। फिलहाल, ये बात सच है कि, रेखा अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही थीं। कई अभिनेताओं के साथ उनका नाता था। लेकिन आज के समय में फिर भी रेखा अकेली हैं।