परिवार में संगीत का माहौल होने के कारण पंचम दा को भी बचपन से ही संगीत में रुचि होने लगी। पंचम दा ने एक धुन बनाई थी। जिसे उनके पिता एसडी बर्मन ने 1956 में आई फिल्म ‘फंटूश’ में इस्तेमाल किया था। वो गाना था- ‘ऐ मेरी टोपी पलट’। इसके बाद पंचम दा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक गाने दिए। लेकिन एक बार पंचम दा ने ऐसा गाना बनाया, जिसे सुनने के बाद उनके पिता एसडी बर्मन नाराज हो गए थे।
यह भी पढ़ें
जब सुजैन ने खोला था ऋतिक रोशन से तलाक का राज
एसडी बर्मन पर लिखी गई एक किताब ‘एसडी बर्मन: द वर्ल्ड ऑफ म्यूजिक’ में इस किस्से का जिक्र किया गया था। इस किताब में पंचम दा और उनके पिता के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की गई है। इसमें बताया गा है कि दोनों ही संगीत में महान थे। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता था जब वह दोनों एक दूसरे से उनके म्यूजिक को लेकर सहमत नहीं होते थे। 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ के दौरान ऐसा ही हुआ था। यह भी पढ़ें