दरअसल, साल 1999 में ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर भी थे। लेकिन उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर काम किया था। वह इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। फिल्म में ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। ऐसे में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक, जानिए कौन है इन सितारों का ‘बचपन का प्यार’ इस बारे में रणबीर कपूर ने कपिल शर्मा के शो में बताया था। उन्होंने कहा, ‘जब हम आ अब लौट चले के सेट पर मिले थे तो तब से वो ख्वाहिश आरजू सपना हकीकत सब शुरू हो गया था। उस वक्त मुझे पता था कि ऐश्वर्या राय लेजेंड हैं। लेकिन हम पहले ही दिन दोस्त बन गए थे। मैं 14-15 साल का था। हर कोई मुझे बच्चे की तरह ट्रीट कर रहा था लेकिन ऐश ने मुझे बराबर का दर्जा दिया।’ इसके बाद रणबीर कहते हैं, ‘हम मिलते थे कभी कभी फिल्मी पार्टीज फैमिली फंक्शन्स में। लेकिन मुझे विश्वास है कि अगर मेरी और ऐश्वर्या की और मुलाकातें होतीं तो हमारी और अच्छी दोस्ती होती, बेहतर कनेक्शन होता।’
ये भी पढ़ें: सुहागरात वाले दिन मच्छरों के बीच शाहरुख खान का इंतजार कर रही थीं गौरी खान, हालत देख एक्टर हो गए इमोशनल वहीं, ऐश्वर्या के साथ ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम करने को लेकर रणबीर ने बताया कि ‘जब ऐश्वर्या का पहला दिन था सेट पर तो मेरी हवा टाइट हो गई थी। जब वो सेट पर आईं मैं मॉनिटर के पीछे था और वो कैमरा के आगे ऐसे आईं कि जैसे तारे टूट कर जमीन पर आ गए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऐश के आने के बाद सेट का पूरा माहौल ही बदल गया था। मैंने और अनुष्का ने 30 दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी। लेकिन जब ऐश आईं हम दोनों उनके असिस्टेंट बन गए। हर कोई ऐश ऐश कर रहा था। जिसके बाद मैं और अनुष्का कोने में एक कुर्सी पर जाकर बैठ गए और एक-दूसरे से कहा कि हम पर तो कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है।’