दरहसल ये किस्सा तब का है जब महानायक अमिताभ बच्चन, जया के पति नहीं बल्कि ब्वॉयफ्रेंड हुआ करते थे। और राजेश खन्ना उस समय सुपरस्टार थे। उनके अभिनय से इंडस्ट्री में उनकी छाप थी तो वहीं जया भादुरी भी उस समय की जानी-मानी अभिनेत्री थीं। उस समय अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में नए थे और इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। जया भादुरी और राजेश खन्ना एक साथ फिल्म बावर्ची में काम कर रहे थे, लेकिन जया तब अमिताभ की अच्छी दोस्त बन चुकी थी। इसलिए अक्सर अमिताभ फिल्म के सेट पर जया से मिलने आ जाया करते थे और अक्सर दोनों साथ घूमने-फिरने चले जाते थे।
सुपरस्टार राजेश खन्ना भी सेट पर यह सब देखा करते थे और ऐसा कहा जाता है कि राजेश, अमिताभ से चिढ़ने लगे थे। एक बार तो उन्होंने अमिताभ बच्चन से सामना होने पर ये तक कह दिया था कि, इस आदमी का कुछ नहीं होगा’। उस समय वहां पर जया भी मौजूद थी। उन्हें राजेश खन्ना की ये बात बहुत बुरी लगी और उन्होंने तुरंत कह दिया कि जिसे आज आप इतना बुरा भला कह रहे हैं देखिएगा वो एक दिन फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेगा’ और ये बात सोलह आने सच भी साबित हुई है।
यह भी पढ़ें