करिश्मा एक के दादा जी ने इनके फिल्मों में आने से पहले ही यह कह दिया था कि लोलो बेबी तुम अभिनेत्री बन जाओगी। लेकिन इसके साथ ही राज कपूर ने करिश्मा के लिए एक शर्त भी रखी थी। आखिर क्या थी यह शर्त आप भी जानिए…
करिश्मा कपूर ने लहरें टीवी को दिए इंटरव्यू में की थीं। करिश्मा कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “मेरा पूरा परिवार एक्टर और एक्ट्रेस से भरा हुआ है। मेरे पापा और उनके भाई ने भी एक्ट्रेस से ही शादी की है। अगर वह हिरोइनों से शादी कर सकते हैं तो वे काम क्यों नहीं कर सकतीं।” एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया कि लोगों को यह गलतफहमी थी कि कपूर परिवार की बहुएं फिल्मों में काम नहीं कर सकतीं।
करिश्मा ने यह भी कहा था कि उनके दादा राज कपूर हमेशा से जानते थे कि वह एक अभिनेत्री बनने जा रही हैं। उन्होंने कहा था, दादा हमेशा कहते थे कि लोलो बेबी, मुझे पता है कि तुम अभिनेत्री बन जाओगी। लेकिन मैं आपको सिर्फ एक बात बताना चाहती हूं, अगर आप एक अभिनेत्री बन जाती हैं, तो आप सबसे अच्छी होती हैं, नहीं तो नहीं।
अपने दादा राज कपूर को प्रेरणास्रोत मानने वाली करिश्मा ने अभिनय की एबीसीडी अपनी मां बबिता से सीखी। उन पर अपनी मां का सिर्फ अभिनय ही नहीं बल्कि पूरे व्यक्तित्व पर प्रभाव पड़ा। उन्हीं की देखरेख में करिश्मा पली पढ़ीं। “प्रेम कैदी” में जब पहली बार करिश्मा दर्शकों से रूबरू हुईं, तो उनके लुक को लेकर काफी आलोचना हुई, पर इससे उनका हौसला कम नहीं हुआ। उन्होंने अपने लुक पर काफी मेहनत की और समय बीतने के साथ एक ग्लैमरस और सफल अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई. गोविंदा, डेविड धवन और करिश्मा की तिकड़ी ने कई यादगार हिट कॉमेडी फिल्में दीं, जिनमें राजा बाबू, कुली नंबर वन और साजन चले ससुराल जैसी फिल्में उल्लेखनीय हैं। इनमें करिश्मा की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब रही।