इस बारे में धर्मेंद्र ने बताया था कि वह कभी किसी बात के लिए किसी को मना नहीं कर पता थे। जिसके कारण कभी यारी में तो कभी संकोच में फिल्में साइन कर लिया करते थे। धर्मेंद्र ने बताया था कि कई बार ऐसा होता था कि वह किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को न कह पाने के कारण एक दिन में तीन या चार शिफ्ट शूटिंग करते थे।
यह भी पढ़ें
जब बेटे युग ने काजोल से किया सवाल- तुम सामान्य मां क्यूं नहीं हो? एक्ट्रेस ने दिया ये शानदार जवाब
धर्मेद्र ने बताय था कि इनकार न कर पाने के कारण उन्हें कई बार काफी नुकसान भी हुआ था, लेकिन वह आज भी इस आदत से छुटकारा नहीं पा सके हैं।
यह भी पढ़ें