इस बात का खुलासा सरोज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि जब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा था तब सलमान खान (Salman Khan Helped Saroj Khan) उनकी मदद के लिए आगे आए थे। सरोज खान ने बताया, सलमान खान उनसे मिलने घर आए थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि आजकल आप क्या कर रही हैं? मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास इस वक्त कोई काम नहीं है। मैं इन दिनों मैं यंग एक्ट्रेसेज को इंडियन क्लासिकल डांस सिखा रही हूं। ये सुनकर सलमान खान ने मुझसे कहा कि अब, आप मेरे साथ काम करेंगी। मैं जानती हूं सलमान खान अपनी जुबान के पक्के इंसान हैं। इसके अलावा सरोज खान ने इंटरव्यू में बताया था कि वह जिंदगी में कभी भी किसी के ऑफिस काम मांगने नहीं गईं, क्योंकि वह चाहती थी कि उनका काम उनके लिए बोले।
आपको बता दें कि सरोज खान ने करीब 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है। सरोज खान को उनके काम के लिए 3 बार नेशनल अवॉर्ड (Saroj Khan National Award) से भी नवाजा चुका है। सरोज खान ने महज तीन साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म (Saroj Khan First Film) ‘नजराना’ थी जिसमें उन्होंने श्यामा नाम की बच्ची का किरदार निभाया था। उसके बाद 50 के दशक में सरोज खान ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करना शुरू किया।