दरअसल, ये पूरा मामला साल 2016 का है। उरी में आतंकी हमला हुआ था। जिसके बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर काफी हंगामा हुआ था। लेकिन सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था और सलमान पर लोगों ने जमकर निशाना साधा था। सलमान ने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकार आतंकी नहीं हैं। उन्हें इंडस्ट्री में काम करने से रोकना नहीं चाहिए।
उनके इस बयान पर नाना पाटेकर बिफर पड़े थे। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘हमारे सबसे बड़े हीरो हमारे जवान हैं। हम तो बहुत मामूली और नकली लोग हैं। हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो। जो पटर पटर बोलते हैं उनकी औकात नहीं है इतनी अहमियत की। इसके बाद सलमान का नाम लिए बगैर नाना पाटेकर ने कहा था कि हां मैं उसी के बारे में कह रहा हूं जिसके बारे में आप लोग सोच रहे हैं।’
इसके आगे नाना पाटेकर ने पाकिस्तानी कलाकारों के लिए कहा था, ‘सबसे पहले मेरा देश है। देश के अलावा मैं किसी को जानता नहीं और न मैं जानना चाहूंगा। कलाकार देश के सामने खटमल की तरह हैं। हमारी कीमत कुछ नहीं है। पहले मेरा देश है।’ बता दें कि उस वक्त एक्टर अजय देवगन ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर लगे बैन का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था, ‘यह समय है राष्ट्र के साथ खड़े होने का।’