अब सोशल मीडिया पर कृति का वीडियो (Kriti Sanon Video) काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सुशांत को बाकी एक्टर्स के मुकाबले रैंक (Kriti Ranked Sushant) देती नजर आ रही हैं। यह वीडियो पिछले साल का है। जब कृति सेनन और कार्तिक आर्यन करण जौहर के चेट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में पहुंचे थे। इस दौरान रेपिड फायर राउंड में करण जौहर कई एक्टर्स का नाम लेते हैं और उनकी एक्टिंग को देखते हुए कृति से रैंक करने के लिए कहते हैं।
करण जौहर कार्तिक आर्यन, सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन का नाम लेते हैं। इस पर कृति सबसे ऊपर सुशांत का नाम लेती हैं और उसके बाद वह वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना और टाइगर श्रॉफ को रैंक में रखती हैं। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कृति ने सुशांत के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ‘सुश.. मुझे पता था कि तुम्हारा तेज दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बुरा दुश्मन था। लेकिन मुझे इस चीज ने पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है कि तुम्हारे जिंदगी में ऐसा भी पल आया जब तुम्हें जिंदगी जीने से अच्छा मरना लगा। काश तुम्हारे पास वो लोग होते जो तुम्हें ऐसा करने से रोक पाते। काश.. तुमने तुमसे प्यार करने वालों को खुद से दूर न किया होता। काश.. मैं उन चीजों को जोड़ पाती, जो तुम्हें अंदर से तोड़ रही थीं। लेकिन मैं नहीं कर पाई। मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया है और एक हिस्से में तुम हमेशा जिंदा रहोगे।’