किशोर कुमार जितने महान गायक थे, उतने ही शानदार एक्टर भी थे। लेकिन अपनी एक्टिंग को लेकर किशोर कुमार कभी सीरियस नहीं थे और हमेशा एक्टिंग से बचने के लिए नए-नए पैतरें किया करते थे। ऐसा ही उन्होंने एक बार देव आनंद (Dev Anand) के साथ किया था। आइये जानते हैं इस बारे में।
एक्टिंग से दूर भागने की कोशिश करते थे किशोर कुमार बॉलीवुड के टॉप गायक थे। खासबात ये थी कि किशोर कुमार ने संगीत की कभी कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी। उनके बड़े भाई अशोक कुमार चाहते थे कि किशोर कुमार थोड़ी बहुत एक्टिंग भी कर ले। इसलिए उन्होंने एक्टिंग तो की लेकिन कभी एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं रखी, इसके साथ ही एक्टिंग से दूर भागने की कोशिश करते रहे।
मशहूर वेबसाइट ‘लहरें’ के मुताबिक एक किस्सा ऐसा भी है जब एक फिल्म में देव आनंद और अशोक कुमार साथ में काम कर रहे थे। उस फिल्म में एक सीन के लिए कोई एक्टर चाहिए था तो अशोक कुमार ने किशोरकुमार से वो सीन करने के लिए कहा। अशोक कुमार ने उन्हें सीन समझते हुए कहा कि जैसे ही देव आनंद दरवाजे से अंदर आएंगे तुझे उसे खरी-खोटी सुनानी है। किशोर कुमार ने सीन के लिए हामी भर दी क्योंकि उनके भाई ने कहा था।
यह भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण के लिए सबसे मुश्किल और चैलेंजिंग था ‘पद्मावत’ का ये सीन, कई दिनों में पूरा हुआ था शूट
बस गंदी-गंदी गालियां देकर भाग गए जैसे ही ये सीन शुरू हुआ और देव आनंद अंदर आये, किशोर कुमार ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दे डालीं और सीन खत्म किए बिना ही भाग गए। सेट पर मौजूद लोग चिल्लाते रहे कि अभी सीन पूरा होना है लेकिन किशोर कुमार कहां रुकने वाले थे। किशोर कुमार एक्टिंग से बचने के बहाने तलाशा करते थे। कभी वह डायलॉग भूलने का नाटक करते तो कभी सीन से बाहर भागने लगते थे। इसके बाद भी हरफनमौला अंदाज के लिए मशहूर किशोर कुमार आगे चलकर ना केवल महान गायक बल्कि अच्छे एक्टर के तौर पर भी खूब नाम कमाया। यह भी पढ़ें: जब महेश भट्ट के घर में घुस गए अनुपम खेर- झूठे, फरेबी, धोखेबाज कहकर चीखने लगे थे, आगे हुआ था कुछ ऐसा