करण ने बताया, ‘पिता के सामने रोमांटिक सीन शूट करने में मुझे थोड़ी शर्म आ रही थी और अजीब लग रहा था। यह किसी भी बेटे का नॉर्मल रिएक्शन होगा। बाद में मैंने दिमाग को स्विच ऑफ किया और अपने इमोशन्स को बहने दिया। शुरू में थोड़ा नर्वस लगा, लेकिन एक टेक के बाद मुझे एहसास हुआ कि मोमेंट अच्छे से रिकॉर्ड हुआ है और वह पल फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ पूरी तरह तालमेल खा रहा है।’
करण ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया, ‘मैं बहुत रोमांटिक शख्स हूं और मैं लव स्टोरी से अपना कॅरियर शुरू कर रहा हूं क्योंकि मुझे ये दिलचस्प लगी। जब हम माथापच्ची कर रहे थे तभी ‘पल पल दिल के पास’ का आइडिया निकल कर सामने आया।’
डर गए थे सनी देओल
एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे को स्टंट करते देखा था तो वो बहुत परेशान हो गए थे। दरअसल इस स्टंट सीन में करण देओल को 400 फीट की ऊंचाई से गिरना था। हालांकि इस स्टंट को बहुत नियंत्रित माहौल में किया गया था लेकिन फिर भी एक पिता होने के नाते सनी इतने डरे हुए थे कि वह उस सीन को रिकॉर्ड करना ही भूल गए थे।