मुंबई। हाल ही अभिनेता ऋतिक रोशन ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर मानहानि का केस दायर किया था। उसके जवाब में कंगना ने भी ऋतिक को जवाबी नोटिस भेजा है। बता दें कि कंगना ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिए मंगलवार को भेजे 21 पेजों के नोटिस में कई बातों का खुलासा किया है। गोयाकि कंगना और ऋतिक ने फिल्म काइट्स और कृष 3 में साथ काम किया था। इन्हीं फिल्मों के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं थीं। हालांकि दोनों ने अपने संबंधों को कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था। दोस्ती…प्यार…फिर ब्रेकअप ऋतिक और कंगना के बीच यह बेहद ही गोपनीय रिश्ता रहा। उनके बीच दोस्ती की चर्चा हुई। इपमें कब प्यार हुआ किसी को भनक नहीं लगी। बे्रकअप भी हो गया, इसकी भी जानकारी किसी को दोनों ने नहीं लगने दी। लेकिन कंगना के इंटरव्यू ने सारी पोल खोल दी। इस इंटरव्यू से न सिर्फ दोनों के बीच की कड़वाहट सामने आई, बल्कि यह भी पक्का हो गया कि दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे। कंगना ने इंटरव्यू में कहा था, सिली एक्सेस, सस्ती लोकप्रियता के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंगना का इशारा किसकी ओर था, लोगों ने तुरंत भांप लिया। बता दें कि कंगना ने नाम नहीं लिया था, सिर्फ सिली एक्सेस ही कहा था, लेकिन उनका इशारा ऋतिक रोशन की ओर था। ऋतिक भी समझ गए थे कि कंगना का इशारा उनकी ओर है, जिहाजा उन्होंने तुरंत ट्विटर पर आकर कहा, मेरा अफेयर…. से होने की संभावना ज्यादा हो सकती है बजाय उससे, जिससे मेरा नाम जोड़ा जा रहा है। इस बयानबाजी के बाद करीब दो माह तक मामला शांत रहा, लेकिन नोटिस प्रकरण के बाद से एक बार फिर यह मामला गर्मा गया है। यह एकतरफा प्यार नहीं था… कंगना के नोटिस में खुलासा किया है कि यह कोई एकतरफा प्यार नहीं था, इसमें ऋतिक भी पूरी तरह से इन्वॉल्व थे। सवाल उठाए गए हैं कि यदि उनका मुझसे भावनात्मक जुड़ाव नहीं था, तो उन्होंने इमेल्स पर आपत्ति क्यों नहीं उठाई…उन्होंने मुझे ऐसा करने से कभी रोका क्यों नहीं? सच तो यह है कि ऋतिक की सहमति और भागीदारी से उन्हें इमेल्स भेजी गईं। नोटिस में आरोप-प्रत्यारोप ऋतिक ने जहां अपने लीगल नोटिस में दावा किया है कि कंगना को एस्पर्गर्स सिंड्रोम नामक बीमारी है, जिस वजह से वो ऐसी चीजों की कल्पना करती हैं, जिसके सच होने की कोई संभावना नहीं होती है। इस पर कंगना ने भी ऋतिक पर पलटवार करते हुए कहा है कि ऋतिक के भी अपने मेंटल इश्यूज हैं। इमेल्स के दावे का बताया झूठा… कंगना द्वारा भेजे गए नोटिस के एक पैराग्राफ में लिखा है, ‘आपके क्लाइंट (ऋतिक) ने दावा किया है कि जिस दिन से कंगना को उनकी सही ईमेल आईडी पता चली है, तब से लेकर नोटिस भेजे जाने तक कंगना उन्हें रोजाना 50 इमेल भेजती हैं। इस घटनाक्रम को करीब 601 दिन हो चुके हैं, जिस हिसाब से उन्हें लगभग 30,000 इमेल मिलनी चाहिए थीं, लेकिन आपके नोटिस में कुल 1,439 इमेल्स का जिक्र है। बाकी इमेल्स का क्या हुआ। इससे यह साबित होता है कि आपके क्लाइंट ने झूठे दावे किए हैं और बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया है।