scriptजब बेटे युग ने काजोल से किया सवाल- तुम सामान्य मां क्यूं नहीं हो? एक्ट्रेस ने दिया ये शानदार जवाब | When Kajol son asks why she is not normal mother actress replies this | Patrika News
बॉलीवुड

जब बेटे युग ने काजोल से किया सवाल- तुम सामान्य मां क्यूं नहीं हो? एक्ट्रेस ने दिया ये शानदार जवाब

एक बार एक्ट्रेस काजोल के 10 साल के बेटे युग ने उनसे सवाल किया कि वो दूसरी माओं की तरह क्यों नहीं हैं. वो काम पर क्यों जाती हैं?

Nov 06, 2021 / 12:23 pm

Archana Pandey

When Kajol son asks why she is not normal mother actress replies this

Kajol with son Yug

नई दिल्ली: ये सब जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर की लाइफ सामान्य लोगों से कुछ अलग होती है। उन्हें ज्यादातर काम के चलते बिजी या घर से बाहर रहना पड़ता है। जिसके चलते वो ज्यादा अपने परिवार और बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस काजोल के साथ है जिसके कारण उनके बेटे युग ने अपनी मां काजोल से पुछ लिया था कि आप सामान्य मां जैसी क्यों नहीं हैं? (Kajol son asks why she is not normal mother) इस पर काजोल ने ये शानदार जवाब (Kajol replies his question) दिया था।
तुम सामान्य मां क्यों नहीं हो?
दरअसल महिला सशक्तीकरण के मुद्दे को दर्शाती फिल्म त्रिभंगा के दौरान अभिनेत्री काजोल ने बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया था एक बार उनके 10 साल के बेटे युग ने उनसे सवाल किया कि वो दूसरी माओं की तरह क्यों नहीं हैं, वो काम पर क्यों जाती हैं?
बीबीसी से बात करते हुए काजोल ने बताय था कि मैंने बेटे के सवाल पर कहा था कि, “जब तुम बड़े हो जाओगे और तुम्हारी पत्नी काम पर जाएगी, तो तुम उसमें गलती नहीं तलाश करोगे। उस वक्त तुम्हारे लिए ये सामान्य होगा। उन्होंने आगे कहा था कि, “अगर मैं अपने बेटे की सोच बदलने में कामयाब रही, तो मुझे लगेगा कि बतौर मां और नारीवादी महिला के बेहतरीन काम किया है।
वहीं, महिलाओं के सशक्तिकरण में आ रहे बदलाव को काजोल किस नजरिए से देखती हैं? इस सवाल के जवाब में काजोल इसका श्रेय दर्शकों को देती हैं। उनका मानना है कि दर्शकों के बदलते रुझान ने महिला प्रधान फिल्मों को बॉलीवुड में जगह दी है। उसी का नतीजा त्रिभंगा जैसी फिल्म का बनना है।
गौरतलब है कि महिला के कामकाजी होने पर भारतीय समाज अक्सर परिवार की उपेक्षा करने का आरोप लगाता है। महिलाओं के बारे में आम धारणा है कि उसे घर का कामकाज संभालना चाहिए। महिलाओं का अपने बारे में फैसला लेने को अलग नजरिए से देखा जाता है। इस सोच को बदलने के लिए त्रिभंगा जैसी फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म को रेणुका शहाणे ने निर्देशित किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब बेटे युग ने काजोल से किया सवाल- तुम सामान्य मां क्यूं नहीं हो? एक्ट्रेस ने दिया ये शानदार जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो