इस फिल्म के बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और उनके जीवन को बदलने वाली फिल्म रही ‘कयामत से कयामत तक’। जूही चावला के करियर के लिए यह फिल्म टर्निंग पॉइंट साबित हुई। यह फिल्म सुपरहिट हुई और इसी फिल्म के बाद जूही रातोंरात सुपरहिट हो गईं। ‘यस बॉस’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ और ‘दीवाना मस्ताना’ जैसी कई फिल्मों में काम कर जूही सुपरहिट हो गईं। वैसे बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 1994 में उनकी और अनिल कपूर की फिल्म अंदाज आई थी और इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग के बाद जूही चावला फूट-फूटकर रोई थीं। कहा जाता है कि अंदाज फिल्म के गाने खड़ा है खड़ा है के लिरिक्स इतने वल्गर थे कि गाने की शूटिंग के बाद जूही चावला फूट-फूटकर रोई थीं।
यह भी पढ़ें