दरहसल यह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि रानी मुखर्जी थी। जी हां, 1990 के दशक में गोविंदा गोविंदा और रानी मुखर्जी की जोड़ी दर्शकों की पहली पसंद थी। तो वहीं गोविंदा के साथ रानी मुखर्जी के साथ कई फिल्मों में काम किया। इनके फैन इन पर खूब प्यार लुटाते थे। जितनी बोडिंग इन दोनों के बीच स्क्रीन पर दिखाई जाती थी असल जिंदगी में भी दोनों के बीच इतना ही गहरा रिश्ता था। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता था। दोनों एक दूसरे से शूटिंग के दौरान खूब बातें करते थे और दोनों को एक दूसरे के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद था।
खबरों के मुताबिक तो दोनों के बीच का रिश्ता काफी ज्यादा गहरा था। इसलिए दोनों को एक बार एक साथ एक होटल में रात बिताते हुए देखा गया था। लेकिन गोविंदा की एक गलती की वजह से मीडिया ने इनके रिश्ते का सच सबके सामने लाकर रख दिया था। दरअसल मीडिया ने इनको बेहोशी की हालत में स्पॉट किया था और बताया जाता है कि जैसे ही इस बात की खबर गोविंदा की पत्नी सुनीता को लगी थी। उनको काफी ज्यादा गुस्सा आया था और वह बच्चों को लेकर गोविंदा का घर छोड़कर चली गई थी हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि यह बात सच है या झूठ।
यह भी पढ़ें
Miss Universe 2021: हरनाज संधू देंगी विदेशी खूबसूरती को टक्कर, जानिए कौन है ये 21 साल की ब्यूटी डीवा
गौरतलब है कि गोविंदा और रानी मुखर्जी का रिश्ता काफी ज्यादा सीरियस हो गया था जिसके चलते गोविंदा ने रानी मुखर्जी को कई महंगे महंगे तोहफे भी दिए। लेकिन गोविंदा ने रानी से कभी शादी नहीं रचाई क्योंकि गोविंदा की जिंदगी में उनके बच्चे और पत्नी काफी ज्यादा इंपोर्टेंट थे और यही कारण था कि रानी मुखर्जी से उन्होंने दूरियां बना ली और ब्रेकअप कर लिया। जब मीडिया ने रानी मुखर्जी के साथ रिलेशनशिप में होने की बात सबके सामने लाकर रख दी तो गोविंदा ने रानी का साथ ना देते हुए अपनी पत्नी का साथ दिया और धीरे-धीरे रानी मुखर्जी से हमेशा के लिए अपना रिश्ता खत्म कर दिया। बता दे कि गोविंदा ने सन 1987 में सुनीता से शादी की थी बता दे सुनीता एक बार मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। गोविंदा इन इस शादी से दो बच्चों के माता-पिता बने हैं जिसमें इनका एक बेटी और एक बेटे का नाम शामिल है. इनकी बेटी का नाम आहूजा है वहीं के बेटे का नाम यशवर्धन है। लेकिन यह बात भी सच है कि गोविंदा अपने परिवार से काफी ज्यादा प्यार करते हैं।