इसके बाद भी इमरान के फैंस उन्हें उसी नजरिए से देखते हैं। वहीं, इमरान की फीमेल फैंस, उन्हें अभी भी बेहद बोल्ड समझती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, असल जिंदगी में इमराम बिलकुल भी ऐसे नहीं हैं और इसका उदाहरण है विद्या बालन और इमरान की फिल्म घनचक्कर।
सीन के बाद परेशान रहते थे इमरान दरअसल इस फिल्म में इमरान हाशमी और विद्या के बीच किसिंग सीन हुए थे। इन किस सीन को करने के बाद हर बार इमरान विद्या से एक ही सवाल करते थे। इमरान के इस सवाल से लगता है कि उन्हें विद्या को किस करते हुए एक चीज सताती है। आइए बताते हैं आखिर वो कौन सा सवाल है जिसकी वजह से इमरान परेशान रहते थे।
फिल्म घनचक्कर में एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ अपने किसिंग सीन को देखकर परेशान हो जाते थे। विद्या से कहते थे कि सिद्धार्थ (विद्या के पति) क्या कहेंगे? तुम्हें लगता है कि वो मेरा पेमेंट चेक मुझे देंगे? विद्या बालन ने इस बात का खुलासा नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर’ में किया था।
यह भी पढ़ें
अपनी जिंदगी में इस चीज से सबसे ज्यादा डरते हैं धर्मेंद्र, खुद किया था खुलासा
होती थी इस बात की चिंता विद्या ने शो के दौरान बताया था कि इमरान को हर किस सीन के बाद सिर्फ सिद्धार्थ की चिंता होती थी कि वो क्या कहेंगे और मैं हमेशा यही सोचती थी कि वो मुझसे ऐसे सवाल क्यों पूछते हैं। बता दें कि फिल्म घनचक्कर साल 2013 में रिलीज हुई थी और राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी थी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ राय कपूर थे। इस फिल्म के बाद सिद्धार्थ रॉय कपूर ने 14 दिसंबर साल 2012 में एक्ट्रेस विद्या बालन से बांद्रा में शादी की थी।