अक्षय को पहले डिंपल कपाडिया (Dimple Kapadia) पसंद नहीं किया करती थी। जब अक्षय ने ट्विंकल से शादी की इच्छा जताई तो डिंपल कपाडिया (Dimple Kapadia) ने ट्विंकल को अक्षय के साथ लिव इन रिलेशन में रहने के लिए कहा ताकि वो जान सके कि अक्षय कुमार उनके लिए शादी मटीरियल है भी या नहीं? ट्विंकल का अक्षय के प्रति ऐसा रवैया भी काफी हद तक ठीक था। शादी एक या 2 दिन का बंधन नहीं बल्कि पूरी जिंदगी का बंधन है इसलिए जिसके साथ हम उस जिदंगी को बिताने जा रहे हैं उस इंसान के बारे में पूरी जांच-पड़ताल करना भी ठीक हैं जोकि ट्विंकल और उनकी मां डिंपल ने किया।
खैर, अक्षय के साथ टाइम पास करते-करते कब ट्विंकल खन्ना (Teinkle Khanna) को प्यार हो गया यह ट्विंकल को भी नहीं पता चला। जब उन्हें लगा कि वो वाकई में अक्षय से प्यार करने लगी हैं तो उन्होंने जाकर अपनी मां से बात की। मां डिंपल अक्षय को लेकर पहले ही कंफ्यूज थी जिसके बाद उन्होंने अक्षय की हिस्ट्री जानने के लिए अपने आदमी लगा दिए। जब डिंपल को लगा कि सब ठीक है तब अक्षय को दामाद बनाने के लिए राजी हो गई। लेकिन अक्षय के इम्तिहान यह खत्म नहीं हुए…..
शादी से पहले ट्विंकल की मां ने ऐसा कुछ किया जिसे सुनकर भी आप चौंक जाएंगे। दरअसल, शादी से पहले ट्विंकल ने कुंडली मिलवाने के बजाए अक्षय का मेडिकल टेस्ट लिया था जिसमें ट्विंकल ने अक्षय से उनकी और फैमिली की हेल्थ से जुड़ी जानकारियों को लेकर सवाल पूछे थे। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘लोग बच्चों के लिए शादी करते हैं इसलिए वह यह जानना चाहती थीं कि अक्षय के परिवार में कोई हरेडिटेरी बीमारियां तो नहीं हैं।’ यही वजह है कि ट्विंकल ने अक्षय के परिवार के मेल मेंबर्स के बाल कौन सी उम्र में गिरना शुरू हुए? उनकी रिश्तेदार की किस बीमारी से मौत हुई? जैसे कई सवाल पूछे थे।
हालांकि, ट्विंकल के इस टेस्ट में अक्षय पास हो गए। अक्षय ने एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि शादी की पहली रात को ही वे समझ गए थे कि वे उससे लड़ाई में कभी नहीं जीत पाएंगे।