दरअसल, 22 अक्टूबर 1993 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था- ‘दिल तेरा आशिक’। इस फिल्म को लॉरेंस डिसूजा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, कादर खान और शक्ति कपूर जैसे स्टार्स थे। फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘दिल तेरा आशिक’ की भव्य तरीके से लॉन्चिंग की गई थी। इवेंट में कई स्टार्स शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें: जब अक्षय कुमार का एक लव लेटर की वजह से बन गया था मजाक, लिखा ऐसा गाना कि आपको भी आ जाएगी हंसी ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से करीना ने कभी नहीं की मुलाकात
‘दिल तेरा आशिक’ की लॉन्चिंग के लिए स्टेज पर सलमान खान, माधुरी दीक्षित और गाने की सिंगर अलका याग्निक के साथ दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी मौजूद थे। इस दौरान धर्मेंद्र वहां मौजूद ऑडियंस से बात कर रहे थे। तभी उन्होंने माधुरी की तारीफ में उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘ ये हैं हमारी वर्ल्ड क्लास माधुरी दीक्षित और सलमान खान के लिए कहा ‘उनके साथ उनका बेटा सुलेमान’। जैसे ही धर्मेंद्र ने ऐसा कहा तो वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इसके बाद धर्मेंद्र को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह सलमान से माफी मांगने लगे। लेकिन सलमान ने उन्हें माफी नहीं मांगने दी और उन्हें लगा दिया। बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।