राजेश खन्ना और देव आनंद से जुड़ा यह किस्सा ’70 एमएम विद राहुल’ पर सुनाया गया। वीडियो के मुताबिक, ‘अराधना’ की स्क्रीनिंग मुंबई के ओपेरा हाउस में हुई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग पर निर्माता शक्ति सामंता ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को बुलाया था, जिसमें देव आनंद भी शामिल थे। इन सभी सितारों को लेने खुद राजेश खन्ना गए थे और इस बीच उनकी मुलाकात देव आनंद से भी हुई।
राजेश खन्ना ने देव आनंद को उनकी जगह पर बैठाया। बाकी लोगों के आने के बाद ‘ आराधना ‘ फिल्म शुरू हो गई। जब तक फिल्म चली, तब तक राजेश खन्ना थिएटर के गेट पर खड़े होकर लोगों के चेहरे पढ़ते रहे और यह जानने की कोशिश करते रहे कि ‘अराधना’ उन्हें पसंद आई भी या नहीं। फिल्म के खत्म होने के बाद लोग एग्जिट की ओर गए।
यह भी पढ़ें
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा दो जुड़वा बच्चों की बनी मां, बताए उनके नाम
बाकी लोगों फिल्म के लिए राजेश खन्ना को बधाइयां दीं। इसी बीच एक्टर देव आनंद भी राजेश खन्ना के पास पहुंचे और उन्होंने एक्टर का हाथ पकड़ा और कहा, “यंग मैन घर जाओ और सो जाओ। बहुत अच्छा काम किया है तुमने, तुम इस इंडस्ट्री में बहुत दूर तक जाओगे।” राजेश खन्ना के लिए कही गईं देव आनंद की यह बात सच हो गई। फिल्म के बाद राजेश खन्ना को इस कदर लोकप्रियता मिली कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग भीड़ लगा लेते थे और लड़कियां उनकी गाड़ी की धूल से अपनी मांग तक भरती थीं। बता दें कि राजेश खन्ना हमेशा से ही देव आनंद को अपनी प्रेरणा मानते थे। इस बारे में काका ने कहा था, “जब मैंने 1967 में सिनेमा में कदम रखा था तो मुझे उनकी एक्टिंग स्टाइल से काफी प्रेरणा मिली थी। उन्होंने ‘अराधना’ देखी थी और इसके लिए मुझे खूब सारी बधाइयां भी दी थीं। उनसे अच्छा और बेहतर रोमांटिक हीरो कोई नहीं था। अपने स्टाइल से वह हर फीमेल टॉप एक्ट्रेस के साथ मैच कर जाते थे।”