परवीन की आदत से परेशान हुए डैनी
दरअसल, ब्रेकअप के बाद डैनी और परवीन के बीच अच्छी दोस्ती थी। ऐसे में परवीन अक्सर उनके घर जाया करती थीं। लेकिन फिर डैनी किम नाम की लड़की को डेट करने लगे। ऐसे में किम को अच्छा नहीं लगता था कि डैनी की एक्स अक्सर उनके घर पर रहती हैं। डैनी ने इंटरव्यू में बताया था, ‘परवीन का बेधड़क घर आने से किम परेशान रहने लगी। कई बार तो ऐसा होता था कि मैं किम को लेकर जब घर पहुंचता था तो परवीन मेरे बेडरूम में बैठकर टीवी देख रही होती थी।’ उन्होंने परवीन से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं समझीं। ऐसे में डैनी ने इस बारे में महेश भट्ट से चर्चा की थी।
दरअसल, ब्रेकअप के बाद डैनी और परवीन के बीच अच्छी दोस्ती थी। ऐसे में परवीन अक्सर उनके घर जाया करती थीं। लेकिन फिर डैनी किम नाम की लड़की को डेट करने लगे। ऐसे में किम को अच्छा नहीं लगता था कि डैनी की एक्स अक्सर उनके घर पर रहती हैं। डैनी ने इंटरव्यू में बताया था, ‘परवीन का बेधड़क घर आने से किम परेशान रहने लगी। कई बार तो ऐसा होता था कि मैं किम को लेकर जब घर पहुंचता था तो परवीन मेरे बेडरूम में बैठकर टीवी देख रही होती थी।’ उन्होंने परवीन से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं समझीं। ऐसे में डैनी ने इस बारे में महेश भट्ट से चर्चा की थी।
तीन दिन तक सड़ती रही लाश
डैनी के बाद परवीन ने महेश भट्ट को डेट किया। महेश पहले से शादीशुदा थे लेकिन इसके बावजूद दोनों का इश्क परवान चढ़ा। लेकिन फिर कुछ वक्त दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद परवीन अकेली पड़ गईं। कभी जिस एक्ट्रेस के लिए प्रोड्यूर्स और डायरेक्टर्स की भीड़ लगी रहती थी, वह अपने अंतिम दिनों बिल्कुल अकेली थीं। 20 जनवरी, 2005 को परवीन ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन उनकी मौत का पता तीन दिन बाद चला था। तीन दिन तक उनकी लाश बेड पर सड़ रही थी। जब उनके दरवाजे पर पड़े ब्रेड और दूध तीन दिन तक पड़े रहे तो उनके पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बता दें कि परवीन बाबी को एक गंभीर मानसिक बीमारी थी। जिसकी वजह से हर किसी से दूर होती चली गईं।
डैनी के बाद परवीन ने महेश भट्ट को डेट किया। महेश पहले से शादीशुदा थे लेकिन इसके बावजूद दोनों का इश्क परवान चढ़ा। लेकिन फिर कुछ वक्त दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद परवीन अकेली पड़ गईं। कभी जिस एक्ट्रेस के लिए प्रोड्यूर्स और डायरेक्टर्स की भीड़ लगी रहती थी, वह अपने अंतिम दिनों बिल्कुल अकेली थीं। 20 जनवरी, 2005 को परवीन ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन उनकी मौत का पता तीन दिन बाद चला था। तीन दिन तक उनकी लाश बेड पर सड़ रही थी। जब उनके दरवाजे पर पड़े ब्रेड और दूध तीन दिन तक पड़े रहे तो उनके पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बता दें कि परवीन बाबी को एक गंभीर मानसिक बीमारी थी। जिसकी वजह से हर किसी से दूर होती चली गईं।