दरअसल, संजय दत्त ने फिल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनील दत्त संजय दत्त के साथ काफी सख्ती से पेश आते थे। संजय दत्त ने एक बार फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि एक बार सुनील दत्त से पूछे बगैर वह लंच ब्रेक पर चले गए थे, जिसकी वजह से वह काफी भड़क गए थे।
यह भी पढ़ें
जब ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन के सामने ही रेखा कहा था ‘मां’, दोनों के बीच है मजबूत रिश्ता
संजय दत्त ने बताया कि वह फिल्म के सेट पर अपने पिता को ‘सर’ कहकर बुलाते थे। संजय दत्त ने कहा, ‘जब हम रॉकी फिल्म के लिए काम कर रहे थे तो ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा टास्क रहा। खास तौर पर तब जब पिता फिल्म के डायरेक्टर हों। हमारे पास लंच ब्रेक के लिए भी वक्त नहीं हुआ करता था। एक बार उनके असिस्टेंट फारूख भाई मेरे पास आए और उन्होंने मुझे कहा कि हमारे पास लंच ब्रेक का समय नहीं है लेकिन आप जा सकते हो और खाकर आ सकते हो। तो मैं चला गया।’ संजय दत्त ने आगे बताया, ‘मैं टेबल पर बैठ रखा था। मैं खाना खा ही रहा था कि सेट पर शॉट रेडी हो गया। पापा शॉट के लिए तैयार थे। इतने में उन्होंने मेरे लिए पूछा कि मैं कहां हूं। उन्हें किसी ने बताया कि मैं लंच करने के लिए गया हूं। ये सुनते ही डैडी बहुत गुस्से में आ गए थे। उन्होंने गुस्से में कहा कि उसे अभी बुलाकर लाओ। मुझे बताया गया कि शॉट रेडी है और मैं टेबल पर बैठ कर खा रहा हूं, ये सुनते ही मैं खाना छोड़ कर उनके पास पहुंचा।’
यह भी पढ़ें