कृति खरबंदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब ‘चेहरे’ मूवी के शूट के पहले दिन, पहले टेक के बाद, मैं अपना शॉट चैक करने गई तो सब ने कहा कि अच्छा शॉट था। अमित जी ने मेरी तरफ देखा और पूछा, क्या आपको एक बार और करना है? मैंने हां कह दिया। उन्होंने पूछा, क्यों? मैंने उनकी तरफ देखा और कहा,सर, एक और करते हैं प्लीज। बिग बी ने कहा, आपको मेरे से रिक्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है, आपको एक कलाकार के तौर पर खुश होना चाहिए। मोहतरमा आईए, एक और शॉट लेते हैं। ये पहली बार था जब किसी ने मुझे मोहतरमा कहकर पुकारा और मैं सोच रही थी। ये बहुुत कूल था।’
कृति खरबंदा ने कहा,’ एक्टिंग के दौरान मैं भूल गई थी कि वह अमिताभ बच्चन हैं। ऐसा इसलिए करना पड़ता है कि वह बहुत ही स्ट्रांग व्यक्तित्व हैं। उनके सामने खड़े रहना मुश्किल है। हालांकि मैंने ठीक से मैनेज कर लिया। वह बहुत खुश थे और उन्होंने कहा, बहुत अच्छा किया। मेरे लिए ये बहुत ही बड़ा कम्पलिमेंट था। वो भी तब जब शूट का पहला दिन अमिताभ बच्चन के साथ हो।
आपको बता दें कि ‘चेहरे’ की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है। मूवी 24 अप्रेल 2020 को रिलीज होगी। इसमें अमिताभ और इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है।