अंदाज से किया अपना डेब्यू
दरअसल, मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद लारा ने साल 2002 तमिल फिल्म अरासची से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी लेकिन फाइनेंशियल दिक्कतों के कारण फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। इस दौरान उनकी ‘अंदाज’ फिल्म 2003 में रिलीज हो गई। इस फिल्म में लव ट्रायएंगल था। जिसमें अक्षय कुमार, लारा दत्ता
और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। ये फिल्म हिट साबित हुई थी। फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि लारा के साथ शूट करते हुए हादसा हो गया था।
दरअसल, मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद लारा ने साल 2002 तमिल फिल्म अरासची से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी लेकिन फाइनेंशियल दिक्कतों के कारण फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। इस दौरान उनकी ‘अंदाज’ फिल्म 2003 में रिलीज हो गई। इस फिल्म में लव ट्रायएंगल था। जिसमें अक्षय कुमार, लारा दत्ता
और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। ये फिल्म हिट साबित हुई थी। फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि लारा के साथ शूट करते हुए हादसा हो गया था।
अक्षय ने बचाई जान
सुनील ने बताया, फिल्म का एक हिस्सा दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में शूट हुआ था। फिल्म का गाना ‘रब्बा इश्क ना होवे’ भी यहीं शूट किया गया था। गाने के एक हिस्से को समुद्र किनारे शूट करना था। लारा पहले से ही पानी से डरती थीं। लेकिन फिर भी वह शूट के लिए तैयार हो गईं। सारी सावधानियां रखी गई थीं। लेकिन शूट करते वक्त अचानक तेज लहर आ गई। लारा का संतुलन बिगड़ गया और लहरों के साथ बह गईं। सेट पर सारे लोग हैरान रह गए। कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही अक्षय कुमार ने समुद्र में छलांग लगा दी। प्रोड्यूसर सुनील ने बताया कि अपनी जान खतरे में डालकर अक्षय ने लारा की जान बचाई।
सुनील ने बताया, फिल्म का एक हिस्सा दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में शूट हुआ था। फिल्म का गाना ‘रब्बा इश्क ना होवे’ भी यहीं शूट किया गया था। गाने के एक हिस्से को समुद्र किनारे शूट करना था। लारा पहले से ही पानी से डरती थीं। लेकिन फिर भी वह शूट के लिए तैयार हो गईं। सारी सावधानियां रखी गई थीं। लेकिन शूट करते वक्त अचानक तेज लहर आ गई। लारा का संतुलन बिगड़ गया और लहरों के साथ बह गईं। सेट पर सारे लोग हैरान रह गए। कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही अक्षय कुमार ने समुद्र में छलांग लगा दी। प्रोड्यूसर सुनील ने बताया कि अपनी जान खतरे में डालकर अक्षय ने लारा की जान बचाई।
‘बैल बॉटम’ में आएंगी नजर
बता दें लारा आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में दिखाई दी थीं। लेकिन फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन अब वह जल्द ही ‘बैल बॉटम’ से अपनी वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर लीड रोल में हैं।
बता दें लारा आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में दिखाई दी थीं। लेकिन फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन अब वह जल्द ही ‘बैल बॉटम’ से अपनी वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर लीड रोल में हैं।