अजय देवगन से पहले सवाल करते हुए कहा गया था कि 1971 में इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं। उनके नेतृत्व में हमने किस प्रकार की बड़ी कामयाबी हासिल की और आजतक हिंदुस्तान उस बात का जश्न मनाता है। फिर बाद में हमने देखा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए उरी में जो सर्जिकल स्ट्राइक हुई, उसमें पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व था।
यह भी पढ़ें
जब हेमा मालिनी से कहा गया- आपको अमिताभ बच्चन की मां बनना है, ऐसा था ड्रीमगर्ल का रिएक्शन
अजय देवगन ने कहा था कि अगर एक स्थिति में दो लोगों को डाला जाए, उसमें किसने बेहतर किया। तब ये सवाल किया जा सकता है। लेकिन यहां तो दो स्थिति और दौर ही बिल्कुल अलग है। ये जबाव सुनकर न्यूज एंकर ने कहा था कि हमें पता था आप जवाब के लिए बीच का रास्ता ही अपनाएंगे। जिसके बाद अजय देवगन ने कहा था कि फिर तो आपको सवाल ही नहीं करना चाहिए था। मैंने तो कोई गलत बात नहीं बोली है।