अजय देवगन ने बताया था कि ‘मैं काजोल से पहली बार फिल्म ‘हलचल’ की शूटिंग के दौरान मिला था। लेकिन सच कहूं तो, मैं इसके बाद काजोल से कभी मिलना नहीं चाहता था। इसकी वजह ये है कि, अगर आप काजोल से पहली बार मिलेंगे, तो उनकी तेज आवाज, अभिमान और बहुत ज्यादा बातचीत करना उनकी पर्सनैलिटी को दर्शाता हुआ लगेगा। मैं और काजोल एक-दूसरे से बहुत अलग है। हालांकि बाद में मुझे काजोल का नेचर समझ आने लगा और मुझे लगता है कि जो होना लिखा होता है, वो हो ही जाता है।
अजय और काजोल एक-दूसरे से बेहद ही अलग हैं। जहां अजय देवगन फिल्मी दुनिया में अपने शांत व्यवहार और कम बोलते हैं। वहीं, काजोल एक दम बिंदास और चुलबुली हैं। इतना ही नहीं, काजोल को बातें भी बहुत करती हैं। अलग-अलग पर्सनैलिटी के होने के बाद भी काजोल और अजय एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।