इस बारे में खुद अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था। दरअसल, ये वाक्या है साल 2014 का। उस वक्त अभिषेक बच्चन की टीम ने प्रो-कबड्डी लीग में जीत हासिल की थी। इस बीच वह अपनी टीम के साथ ट्रेनिंग के सिलसिले में चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी गए थे। यहां पर उनकी मुलाकात यूनिवर्सिटी के फाउंडर कर्नल जेपिआर से हुई थी। जब अभिषेक उनके ऑफिस गए तो उन्होंने देखा कि जेपिआर ने अपनी सारी ट्रॉफियां जमीन पर एक कोने में रखी हुई हैं।
अभिषेक ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने अपनी ट्रॉफी को जमीन पर इसलिए रखा है क्योंकि मैं अपनी जीत को कभी भी अपने सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहता। अभिषेक बच्चन पर उनकी इस बात का काफी प्रभाव पड़ा। ऐसे में उन्होंने घर जाकर ऐश्वर्या और अपनी सभी ट्रॉफियों को जमीन पर सजा दिया था। उनका पूरा कमरा ट्रॉफियों से भर गया था। इसके बाद जब ऐश्वर्या कमरे में आईं तो ये सब देखकर गुस्सा से लाल हो गईं।
अभिषेक बच्चन ने बताया, ‘मैंने ऐश्वर्या को ट्रॉफियां जमीन पर रखने की वजह भी बताई लेकिन वो इतनी गुस्से में थी कि उन्होंने मुझे सीधे कमरे से बाहर कर दिया। ऐश्वर्या के गुस्से के कारण मुझे दो रात कमरे के बाहर हॉल में बितानी पड़ी थी।’ हालांकि, बाद में दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया था। अभिषेक ऐश्वर्या का बहुत सम्मान भी करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था कि ऐश से शादी करने से पहले उनके अंदर आत्मविश्वास नहीं था। लेकिन ऐश्वर्या ने फिर उनके अंदर कॉन्फिडेंस जगाया। शादी के बाद उनके अंदर जिम्मेदारी का भाव आया। उन्हें लगने लगा कि अब उन्हें ऐश्वर्या के लिए जीना है, उनकी केयर करनी है और उनकी रक्षा करनी है।