बॉलीवुड

जब-जब आराध्या संग रैंप पर उतरीं ऐश्वर्या राय, तब-तब मां-बेटी का अंदाज देखते रह गए लोग

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी बेटी आराध्या पर प्यार लुटाने में एक भी कमी नहीं करती हैं। उनका ड्रेसिंग स्टाइल जितना क्लासी है, वह उतना ही सिंपल तरह से अपनी बेटी को भी तैयार करती हैं।

Nov 17, 2021 / 06:42 pm

Archana Pandey

1/9

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी बेटी आराध्या पर प्यार लुटाने में एक भी कमी नहीं करती हैं। उनका ड्रेसिंग स्टाइल जितना क्लासी है, वह उतना ही सिंपल तरह से अपनी बेटी को भी तैयार करती हैं। यही कारण है कि जहां भी ऐश्वर्या पहुंचती हैं, वहां आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी अपने प्यारे से अटायर से दिल छू लेती हैं।

2/9

ऐश्वर्या राय वैसे तो कई बार रेड कारपेट और रैंप पर नजर आ चुकी हैं, लेकिन जब वह पहली बार आराध्या के साथ रैंप पर उतरीं थीं तो कैमरों के फ्लैश बंद ही नहीं हो रहे थे। कांस 2019 में पहली बार ऐश्वर्या राय आराध्या के साथ रैंप पर उतरी थीं। कांस के बाद ऐश्वर्या राय कई बार फैशन शो या फोटो शूट में अराध्या संग नजर आई थीं।

3/9

ऐश्वर्या राय जब पहली बार बेटी आराध्या बच्चन के साथ रेड कारपेट पर उतरीं तो ऐश ने मेटेलिक येलो गाउन पहना था, वहीं आराध्या ने मैचिंग आउटफिट पहन रखा था। आराध्या गोल्डन यलो फ्राक में थीं और मां संग कभी रैंप पर वॉक पर तो कभी डांसिंग पोज में आ जाती थीं। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2003 से कान्स फेस्टिवल में जा रही है।

4/9

ऐश्वर्या के लिए कान्स में इंटरनेशनल डिजाइनर Jean-Louis Sabaji ने गाउन बनाया था। ऐश के मैटेलिक गोल्डन येलो गाउन में लॉन्ग ट्रेल भी अटैच था और बोल्ड लुक देने के लिए वन शोल्डर ऑफ रखा गया था। ऐश कई बार आराध्या के साथ ड्रेस ट्विनिंग के साथ भी रैंप पर उतर चुकी हैं।

5/9

ऐश और अराध्या रैंप पर एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल और कूल नजर आते हैं। ऐश ने कई बार रैंप पर ही आराध्या को किस भी किया था। ऐश कभी बेटी संग ट्विनिंग करती तो कभी कंट्रास्ट ड्रेसिंग के साथ रैंप पर उतरतीं। ऐश का ये एक्सपेरिमेंट भी खूब पसंद किया गया था।

6/9

ऐश्वर्या अपनी बेटी को रैंप पर अपना प्यार उड़ेलती वॉक करती नजर आती हैं। मां-बेटी की इस ट्विनिंग को लोग बहुत पसंद करते है। ऐश्वर्या का अपनी बेटी अराध्या बच्चन से ये अटेचमेंट वाकई काबिले तारिफ है। ये दोनों मां-बेटी ही नहीं, फैंस भी इन दोनों की ट्विनिंग के दीवाने हैं।

7/9

आपको बता दें कि आराध्या इस बार 10 साल की हो गई हैं, जिस मौके पर ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की कुछ फोटोड शेयर की हैं। जिसमें आराध्या बेबी पिंक कलर के गाउन ड्रेस में नजर आ रही हैं।

8/9

आराध्या के साथ मम्मी ऐश्वर्या राय ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, तो वहीं अभिषेक टाई-प्रिंट वाली रंग-बिरंगी शर्ट और ब्लू जींस में दिखे। बेटी के साथ पैरेंट्स की यह बॉन्डिंग बहुत ही कमाल लग रही थी।

9/9

ऐश्वर्या ने अपनी बेटी को जिस गाउन ड्रेस में तैयार किया था, उसके फ्रंट पर मैचिंग थ्रीडी फ्लोरल एंब्रॉइडरी की गई थी। वहीं वेस्टलाइन से यह फ्रॉक रफल्ड पैटर्न में होने के साथ ही लेयर्ड डिटेलिंग में थी, जो उन्हें एकदम प्रिंसेस लुक दे रहा था।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / जब-जब आराध्या संग रैंप पर उतरीं ऐश्वर्या राय, तब-तब मां-बेटी का अंदाज देखते रह गए लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.