शूटिंग के दौरान की थी शैतानी दरअसल अभिषेक बच्चन ने इस बात का खुलासा फिल्म इंडस्ट्री में अपने दो दशक पूरे होने पर किया था। अभिषेक बच्चन ने बताया था कि एक बार उन्हें उनके पिता अभिताभ बच्चन की फिल्म के सेट से ही बाहर कर दिया गया था।
अभिषेक ने बताया था कि, ‘गोवा में क्लाइमैक्स सीन के दौरान हमने तलवार उठा ली और खेलने लगे। मगर खेलते हुए वो टूट गई। जिसके बाद हमें फिल्म के सेट से बाहर कर क्रू के होटल में वापस भेज दिया गया था।
19 साल दोनों ने बनाई फिल्म जब से हम दोनों को फिल्म सेट से बाहर कर दिया गया, तब से हम मिलकर साथ में फिल्म बनाना चाहते थे। और आखिरकार 19 साल हम दोनों एक साथ फिल्म में नजर आए। ये फिल्म ‘बस इतना सा ख्वाब है’ थी। फिल्म 2001 में गोल्डी बहल के निर्देशन में बनी थी।
यह भी पढ़ें