लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख के इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उनकी मेहनत के साथ उनका भाग्य भी उनके साथ था। जिसके बारे में सालों में पहले एक फकीर ने खुलासा किया था। दरअसल शाहरुख को लेकर एक फकीर बाबा ने भविष्यवाणी की थी। तो चलिए आज हम आपको शाहरुख के जन्मदिन (Shah Rukh Khan Birthday) के मौके पर बताते हैं कि फकीर बाबा ने भविष्यवाणी करते हुए क्या कहा था।
जब शाहरुख इस बात से परेशान थे, तभी एक फकीर ने उन्हें रोका और कहा कि क्या तुम्हारे पैसे खो गए हैं? इस पर शाहरुख ने कहां हां खो गए हैं। इस पर फकीर ने कहा कि सौ की चिंता क्यों करते हो, जब करोड़ों रुपये आने वाले हैं। उस वक्त शायद शाहरुख को भी ये नहीं पता था कि ये भविष्यवाणी एक दिन आगे चलकर सही साबित होगी। आज शाहरुख एक कामयाब आदमी हैं।
यह भी पढ़ें
Salman Khan Property: अगर नहीं हुई सलमान खान की शादी, तो इन्हें दान में चली जाएगी भाईजान की करोड़ों की प्रॉपर्टी
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने अपनी पहली फिल्म ‘दीवाना’ से सिनेमा जगत में कदम रखा था। आज शाहरुख खान के लाखों-करोड़ों फैन हैं जो उनकी एक अदा पर मरते हैं। फिल्मों में आने से पहले शाहरुख टीवी सीरियल में भी काम करते हैं।