70 के दशक के मशहूर एक्टर राज कपूर ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान हासिल की थी। उन्हें हिंदी सिनेमा के शो मैन के तौर पर भी जाना जाता है। राज कपूर की तरह ही उनके तीनों बेटों ने भी फिल्मों में अपना हाथ आजमाया था। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके बड़े बेटे रणधीर कपूर की कार का आकार देख एक भिखारी उनपर हंसने लगा था। इतना ही नहीं, उसने राज कपूर के बेटे से ऐसी बात कह दी थी कि उन्होंने जोश में आकर बड़ी कार खरीद ली थी।
रणधीर कपूर ने इस बात का खुलासा ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था। रणधीर कपूर ने शो में बताया था कि भले ही वह राज कपूर के बेटे बनकर जन्मे थे, लेकिन उनकी परवरिश बहुत ही साधारण तरीके से हुई थी। वे अक्सर बसों और ट्रेनों में सफर किया करते थे। लेकिन जब वह एक्टर बन गए तो उन्होंने अपने लिए एक छोटी सी कार खरीदी थी।
रणधीर कपूर ने कपिल शर्मा और शो में मौजूद दर्शकों को बताया कि एक दिन एक भिखारी उनकी कार के आकार पर हंसा और उसने उनसे कहा “तुम ऐसी गाड़ी में जाते हो पिक्चर में तो लंबी गाड़ी होती है।” अभिनेता ने खुलासा किया कि भिखारी की इस बात को सुनकर वो आहत हो गये। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी बबीता कपूर से कुछ पैसे लिये और निर्माताओं से भी पैसे एडवांस मांगे और जाकर नये मॉडल की एक कार खरीद डाली। इसके बाद वो इस कार को राज कपूर को दिखाने के लिए ले गये।
यह भी पढ़ें
जिस दिन कमाओगे, उस दिन कार में बैठना’- जब संजय दत्त को पापा सुनील ने कार देने से कर दिया था मना, कही थी ये बात
आपको बता दें रणधीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत लेख टंडन के असिस्टेंट के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने 1971 में ‘आज कल और कल’ से अपना एक्टिंग और डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। जवानी दिवानी, पोंगा पंडित, जीत और हाथ की सफाई जैसी कुछ फिल्में उनकी सफल फिल्मों की निशानी हैं।