वहीं कुछ ऐसे जोड़े भी होते हैं जिनका रिश्ता ज़्यादा समय तक चल नहीं पाता। ऐसे ही एक कहानी बॉलीवुड के गलियारे में दबी आवाज में 90 के दशक में खूब सुनी और सुनाई जाती थी। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक रिश्ते की। कभी सलमान खान का नाम शिल्पा शेट्टी के साथ भी जोड़ी जाता था। लेकिन इस रिश्ते की सच्चाई क्या थी ऐ कोई नहीं जानता। तो आज हम आपको बताते हैं। शिल्पा और सलमान के रिश्ते की सच्चाई…
यह भी पढ़ें
अक्षय कुमार इस अभिनेत्री के साथ रोमांटिक डेट पर जाना चाहते थे, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
शिल्पा शेट्टी बताती हैं कि जब उनके पिता इस दुनिया से चले गए थे तब सलमान मेरे घर आये थे। वे उसी टेबल पर जा कर बैठ गए थे जहाँ दोनों अक्सर ड्रिंक किया करते थे। सलमान मेरे पिता के साथ बिताए हर पल को याद कर रहे थे और खूब आंसू बहा रहे थे। अभी तक की बातों से आप यह तो जान गए होंगे कि सलमान और शिल्पा का रिश्ता काफी मजबूत था। लेकिन शिल्पा को कहीं ना कही लगता था कि उनके और सलमान के रिश्ते का कोई भविष्य नहीं हैं। गौरतलब हैं कि शिल्पा ने सलमान के दस का दम शओ में कहा था कि मैं और सलमान अच्छे दोस्त हैं और कुछ चीजें अच्छी दोस्ती में नहीं बदलती हैं । आपको बता दें शिल्पा ने सलमान के साथ गर्व: प्राइड एंड ऑनर, औज़ार, फिर मिलेंगे और शादी करके फस गया यार में काम किया है। और हाल ही में सलमान और शिल्पा एक शादी में डांस करते हुए नजर आए थे।