दरअसल शो केबीसी 13 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन हेमा मालिनी से पूछते हैं- ‘तुम्हारा नाम क्या है बसंती?’ तो वहीं, हेमा मालिनी बोलतीं हैं – ‘साला नौटंकी जब देखो ड्रामा करता है।
शोले फिल्म का वो डायलॉग आपको बता दें कि ये शोले फिल्म का वो डायलॉग है जो अमिताभ बच्चन जय बन कर वीरू यानी धर्मेंद्र को कहते हैं।लेकिन जब हेमा मालिनी ने अमिताभ बच्चन के नाम पूछने पर ये लाइन बोली तो, खुद बिग बी ये सुनकर जोर जोर से हंस पड़े। वहीं, रमेश सिप्पी भी ठहाका मार कर तालियां बजाने लगते हैं। वहीं, इस शो में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के भी कई सीन्स री-क्रिएट करते और डायलॉग्स बोलते दिखेंगे। इसके अलावा हेमा और अमिताभ ‘दिलबर मेरे’ गाने पर भी थरकते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें